इनोवेटिवव्यू इंडिया, पार्क मेडी वर्ल्ड सहित पांच कंपनियों को आईपीओ लाने की सेबी से मिली मंजूरी

0
1752028260

नयी दिल्ली { गहरी खोज }: इनोवेटिवव्यू इंडिया और पार्क मेडी वर्ल्ड सहित पांच कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई है। बुधवार को बाजार नियामक ने यह जानकारी दी। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की ओर से दी जानकारी के अनुसार, रियल एस्टेट कंपनी रनवाल एंटरप्राइजेज, निर्माण मशीन निर्यातक जिनकुशल इंडस्ट्रीज और कृषि रसायन कंपनी एडवांस एग्रोलाइफ को भी सार्वजनिक निर्गम लाने के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है। इन पांच कंपनियों ने फरवरी और अप्रैल के बीच सेबी के समक्ष आईपीओ लाने के लिए प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल किए थे। इस सप्ताह उन्हें इसके लिए अनुमति मिल गई।
आईपीओ दस्तावेज (डीआरएचपी) के अनुसार, सुरक्षा एवं निगरानी समाधान प्रदाता इनोवेटिव्यू इंडिया का सार्वजनिक निर्गम पूरी तरह से प्रवर्तकों द्वारा 2,000 करोड़ रुपये तक के शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित होगा।
पार्क ब्रांड के तहत अस्पताल श्रृंखला का संचालन करने वाली पार्क मेडी वर्ल्ड अपने आईपीओ के जरिये 1,260 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसमें 900 करोड़ रुपये के नए शेयर और 300 करोड़ रुपये के शेयर की बिक्री पेशकश शामिल है। रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी रनवाल एंटरप्राइजेज का पहला सार्वजनिक निर्गम 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर का नया निर्गम है, जिसमें कोई बिक्री पेशकश घटक नहीं है। दस्तावेजों के अनुसार, निर्माण एवं खनन मशीनों के निर्यात व्यापार में लगी जिनकुशल इंडस्ट्रीज का आईपीओ 86.5 लाख शेयर के नए निर्गम और 10 लाख शेयर की बिक्री पेशकश का संयोजन है। वहीं जयपुर स्थित कृषि-रसायन उत्पाद बनाने वाली एडवांस एग्रोलाइफ लिमिटेड का आईपीओ पूर्णतः 1.92 करोड़ के नए शेयर पर आधारित होगा जिसमें कोई बिक्री पेशकया घटक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *