मोदी ने पटनायक के स्वास्थ्य की ली जानकारी, शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

0
j8ftdqog_naveen-patnaik-pm-modi-ani-_625x300_07_March_24

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
श्री पटनायक का भुवनेश्वर के एसयूएम अल्टीमेट मेडिकेयर अस्पताल में उपचार चल रहा है।
बीजू जनता दल (बीजद) के सूत्रों ने बताया कि श्री मोदी ने आज श्री पटनायक से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने श्री पटनायक को कुछ समय आराम करने और उनसे मिलने के लिए जल्द ही दिल्ली आने का सुझाव भी दिया।
गौरतलब है कि बीजद अध्यक्ष को तबीयत बिगड़ने के बाद गत रविवार शाम को भुवनेश्वर के एसयूएम अल्टीमेट मेडिकेयर अस्पताल में दाखिल कराया गया। अभी उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *