पिता ही निकला बेटी का हत्यारा, कुल्हाड़ी मारकर की थी हत्या, गिरफ्तार

0
88ca4e3c6ca4eaca198084fbc425dd65

फिरोजाबाद{ गहरी खोज }: थाना जसराना क्षेत्र अन्तर्गत मंगलवार को जिस छात्रा का शव खेत में रक्तरंजित मिला था। उसकी हत्या पिता ने ही कुल्हाड़ी से गर्दन पर प्रहार करके की थी। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला निकलकर सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार देर रात हत्यारोपी पिता को गिरफ़्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात त्रिगुण बिसेन ने खुलासा करते हुए बताया कि मंगलवार को थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला जाट स्थित खेत में इसी गांव की रहने वाली किशोरी नेहा (17) का शव मिला था। उसकी गला काट हत्या की गई थी। नेहा कक्षा 12वीं की छात्रा थी। इस मामले में थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान खुलासा हुआ कि किशोरी का मेलजोल पड़ोस के गांव के एक युवक से था। सोमवार देर रात वह युवक से मिलने खेत की ओर गई थी। इसी दौरान उसका पिता इन्द्रपाल उसे ढूंढते हुए मौके पर पहुंच गया। खेत में बेटी को प्रेमी के साथ देखकर वह गुस्से से आग बबूला हो गया और कुल्हाड़ी से बेटी की गर्दन पर प्रहार किया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एएसपी ने बताया कि हत्यारोपी पिता इन्द्रपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने अपना जुर्म भी स्वीकार किया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है। घटना से जुड़े अन्य साक्ष्य एकत्रित कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *