आवारा कुत्तों पर SC के फैसले के खिलाफ डॉग लवर्स का प्रदर्शन, पुलिसकर्मियों को दांतों से काटा

0
ntnew-10_32_010894603dog

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: कनॉट प्लेस इलाके में बिना अनुमति के जबरन प्रदर्शन करने वाले 43 डॉग लवर्स पर दिल्ली पुलिस ने विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। हालांकि दो हेडकांस्टेबल को प्रदर्शकारियों ने रोकने पर दांतों से काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिन्हें हॉस्पिटल से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल कनॉट प्लेस थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक, 16 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक सर्कुलेट मैसेज से पता चला था कि सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों के शेल्टर होम में भेजने के आदेश के बाद कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में शाम 5 बजे भारी संख्या में डॉग लवर्स प्रदर्शन करने पहुंचने वाले है। सूचना के बाद सुरक्षा के लिहाज से वहां पर दिल्ली पुलिस के जवान और अर्ध सैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया था।
देखते ही देखते कनॉट प्लेस इलाके में 800 से 900 मेल और फिमेल प्रदर्शनकारी बिना अनुमति के पहुंच गए। फिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। फिर दिल्ली सरकार,मुख्यमंत्री और दिल्ली पुलिस के खिलाफ अभद्र टिप्पणी,नारेबाजी,प्रदर्शन करने लगे। पोस्टर पर भी आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया गया था। धीरे-धीरे भीड़ उग्र होने लगी तो पुलिसकर्मी उन्हें लगातार अनाउंस कर इसे गैर कानूनी प्रदर्शन बताया।
उन्हें लगातार समझाने की कोशिश की गई। लेकिन वह नहीं माने लॉ एडं ऑर्डर सिस्टम खराब होने लगा। वह लोग लगातार कहते रहे कि जब तक सुप्रीम कोर्ट अपना आदेश वापस नहीं लेगा। तब तक वह लोग पार्लियामेंट गेट से नहीं हटेंगे। कुछ प्रदर्शन पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की और मारपीट करने लगे। कुछ के वर्दी फाड़ दी जबकि दो हेड कांस्टेबलों को दांतों से भी काटा।
ऐसे में मामला तूल पकड़ा देख जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर प्रर्दशकारियों को पहले तो समझा-बुझाकर प्रदर्शन खत्म करने के लिए कहां,लेकिन वह नहीं माने तो सभी प्रदर्शनकारियों को डिटेन कर दूसरे जगह भेज दिया गया। वहीं, घायल पुलिसकर्मियों की शिकायत पर कनॉट प्लेस थाना पुलिस ने 43 डॉग लवर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *