प्रधानमंत्री देंगे कोलकाता को विकास परियोजनाओं की सौगात, घंटों की दूरी कुछ मिनट में होगी पूरी

0
ntnew-20_19_431683164kolkata

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोलकाता मेट्रो कनेक्टिविटी को नई रफ्तार देंगे। जिस सफर में कभी घंटों लग जाते थे, वहीं अब मेट्रो की नई लाइनों के साथ दूरी मिनटों में सिमट जाएगी। शहर और आसपास के इलाकों को जोडऩे वाली ये नई सेवाएं कोलकाता के जीवन में एक नई ऊर्जा भर देंगी।
संभव है कि प्रधानमंत्री शुक्रवार को अपने दौरे में इस लाइन को भी समर्पित कर दें। सबसे पहले ग्रीन लाइन, एस्प्लानेड से सियालदह (2.45 किमी)। यह छोटा सा खंड शहर की सबसे बड़ी राहत साबित होगा। अभी हावड़ा और सियालदह जैसे दो बड़े रेलवे टर्मिनलों के बीच पहुंचने में सडक़ से 40 से 45 मिनट तक लगते हैं। अब मेट्रो से यह सफर सिर्फ़ 11 मिनट में पूरा होगा। इससे रोजाना लाखों यात्रियों के लिए यह समय बचत किसी वरदान से कम नहीं होगी।
साथ ही येलो लाइन पर नोआपाड़ा से जय हिंद विमानबंदर (6.77 किमी)। अब एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए लंबी सडक़ यात्रा की ज़रूरत नहीं रहेगी। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री, एयरलाइन स्टाफ और एयरपोर्ट कर्मचारी सब तेज़, सुरक्षित और आरामदायक सफर कर सकेंगे। यहां दमदम कैंटोनमेंट से इंटरचेंज सुविधा मिलने से पूरे शहर और प्रमुख रेलवे स्टेशनों तक सीधा कनेक्शन भी आसान हो जाएगा। एस्प्लानेड से एयरपोर्ट तक अब यह दूरी सिर्फ़ 30 मिनट में पूरी होगी।
तीसरी कड़ी में ऑरेंज लाइन पर हेमंत मुखोपाध्याय से बेलेघाटा (4.4 किमी)। यह विस्तार साइंस सिटी, बड़े अस्पतालों, स्कूलों और व्यावसायिक केंद्रों को जोड़ेगा। इसके बाद यात्रियों की संख्या दोगुनी होने की उम्मीद है। खास बात है कि बेलेघाटा से कवि सुभाष तक की यात्रा भी अब सिर्फ़ 32 मिनट में पूरी की जा सकेगी। इससे दक्षिणी कोलकाता और पूर्वी कोलकाता के बीच सफर बेहद आसान हो जाएगा। इन नई लाइनों के जुडऩे से न सिर्फ़ कोलकाता बल्कि उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना के यात्रियों को भी बड़ा लाभ मिलेगा। शहर के विभिन्न हिस्सों तक पहुँचने में जो समय पहले घंटों लेता था, अब वही सफर कुछ ही मिनटों में संभव होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *