तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर से निकली ‘राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा’ दिल्ली पहुंची

0
4b5cb9f1e14bf82ce6ec9dddc1b1bc63

नई दिल्ली{ गहरी खोज }:देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए निकाली गई राजीव ज्योति सद्भावना यात्रा मंगलवार को दिल्ली पहुंच गई। यह यात्रा लगातार 34वें साल तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर से निकाली गई, जहां 1991 में राजीव गांधी की हत्या हुई थी। कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर मंगलवार को इस यात्रा की जानकारी दी गयी। पार्टी की ओर से पोस्ट में लिखा गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि स्वरूप पिछले 34 वर्षों से यह यात्रा आयोजित की जा रही है। इस वर्ष की यात्रा भी श्रीपेरंबदूर से शुरू होकर आज दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा ज्योति ग्रहण करने के साथ संपन्न हुई। कांग्रेस के पोस्ट में आगे लिखा गया है कि यात्रा का उद्देश्य देशभर में सद्भावना, एकता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति लोगों को जागरूक करना है। कांग्रेस कार्यकर्ता इसे एक परंपरा की तरह निभाते हैं और इसे राजीव गांधी के विचारों और योगदान को याद करने का माध्यम मानते हैं। उल्लेखनीय है कि यह यात्रा हर साल 9 अगस्त को शुरू होती है और 20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती से पहले दिल्ली पहुंचती है। इस बार भी यात्रा तय कार्यक्रम के अनुसार पूरी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *