एक नाबालिग समेत तीन ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, चोरी की सात मोटरसाइकिल बरामद

0
3b71eb8ce2a31b1758fe5662280042aa

मुरादाबाद{ गहरी खोज }: मुरादाबाद के थाना गलशहीद पुलिस और थाना कटघर पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा किया। पुलिस टीम ने एक नाबालिग समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की सात मोटरसाइकिलें बरामद की।
मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह व कटघर सर्किल के क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि बीती देर रात्रि थाना गलशहीद पुलिस और थाना कटघर पुलिस टीम ने गश्त चेकिंग के दौरान थाना मझोला क्षेत्र के जयंतीपुर पुरानी आबादी निवासी नदीम उर्फ डॉक्टर पुत्र महबूब अली मीनानगर जयंतीपुर निवासी साकिब उर्फ भूरा पुत्र मोहम्मद जावेद और एक बाल अपचारी को संदिग्ध प्रतीत होने पर हिरासत में लिया। इन आरोपितों के पास से चोरी की हुई साथ मोटरसाइकिल बरामद हुई।
पकड़े गए तीनों आरोपितों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि चोरी की गई प्रत्येक बाइक की रैकी हम सभी द्वारा मिलकर की जाती थी। उसके बाद एक व्यक्ति बाइक को चोरी करता था तथा बाइक को औने- पाैने दामों पर बेच दिया जाता था तथा पैसों को आपस में बांटकर हम अपने-अपने निजी शौक स्वार्थों की पूर्ति के लिये खर्च किया करते थे। पकड़े गए इन आरोपितों पर के विरूद्ध थाना गलशहीद व अन्य थानों पर अनेक मुकदमे पूर्व से ही पंजीकृत है। गिरफ्तार आरोपित साकिब पर छह, नदीम पर सात और नाबालिग बाल अपचारी पर 13 मुकदमें दर्ज है।
मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना कटघर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, थाना गलशहीद प्रभारी सौरभ त्यागी, सर्विलांस प्रभारी मनीष कुमार, उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर शहजाद अली, रजत कुमार, ज्योतिष कुमार व आकाश धामा, कांस्टेबल सुमित, पंकज व अंशुल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *