मुरादाबाद के वीकनपुर पुल के एप्रोच रोड कटने से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ीं

मुरादाबाद{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में मूंढापांडे ब्लाक अंतर्गत रामगंगा नदी में आई बाढ़ से मंगलवार को वीकनपुर पुल के दोनों तरफ के एप्रोच रोड कटने से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गांव की ओर नदी का बहाव तेज होने से लोग खौफ में हैं। गांव के लोगों का कहना है कि रामगंगा नदी का पानी गांव से करीब 50 मीटर दूर है। वीकनपुर के ग्रामीणों के रामचंद्र, दौलत राम, आत्माराम, मुजाहिद अली, अकबर कय्यूम आदि का कहना है कि उनके 10 बीघे से अधिक खेतों में नदी की धार बह रही है। नदी ने करीब सात बीघा खेत काट दिया है।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व और बाढ़ खंड की नोडल अधिकारी ममता मालवीय ने बताया कि रामगंगा नदी का मुरादाबाद में खतरे का निशान 190.60 मीटर पर हैं जबकि गागन नदी का खतरे का निशान 192 मीटर पर है। जिले में दाेनाें ही नदियाें का पानी उतार पर है। आज रामगंगा का जलस्तर 188.61 मीटर और गगन नदी का 191.50 मीटर दर्ज किया गया है।