रिलायंस इंफ्रा को एनएचपीसी से 390 मेगावाट सौर परियोजना, 780 मेगावाट घंटा बीईएसएस का मिला ठेका

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को सार्वजनिक क्षेत्र की एनएचपीसी से 390 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना और 780 मेगावाट घंटे की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली का ठेका मिला है। कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि एक बार चालू हो जाने पर यह रिलायंस समूह के खंड में 700 मेगावाट सौर डीसी क्षमता और 780 मेगावाट घंटा बीईएसएस क्षमता जोड़ेगी जिससे नए ऊर्जा समाधानों में उसका नेतृत्व मजबूत होगा। इसमें कहा गया, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को नवरत्न केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम एनएचपीसी से 390 मेगावाट की अंतरराज्यीय पारेषण प्रणाली (आईएसटीएस) से जुड़ी सौर ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है जो बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) से संबंधित है। रिलायंस समूह की सूचीबद्ध इकाई रिलायंस पावर के पास पहले से ही करीब 2.5 गीगावाट प्रति घंटा सौर ऊर्जा और 2.5 गीगावाट प्रति घंटा बीईएसएस क्षमता का नवीकरणीय ऊर्जा खंड है।