तमिलनाडु सरकार खर्च नहीं कर रही है पीएम आवास योजना की राशि : चौहान

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को लोकसभा में तमिलनाडु सरकार पर प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि खर्च नहीं करने का आरोप लगाते हुये कहा कि यह गरीबों के साथ धोखा है।
श्री चौहान ने एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि केंद्र से 608 करोड़ रुपये मिलने के बावजूद तमिलनाडु सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को आवास उपलब्ध नहीं करा पा रही है। आवास नहीं मिलने से गरीब लोगों के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि बजट में आवंटन के बावजूद दो लाख 15 हज़ार घरों का निर्माण नहीं किया गया है। राज्य सरकार ने 2024 में उचित घरों की ज़रूरत वाले लोगों की पहचान के लिए आवश्यक सर्वेक्षण नहीं कराया।
आंध्र प्रदेश से तेलुगू देशम पार्टी(तेदेपा) सांसद लवू श्री कृष्ण देवरायलु द्वारा तमिलनाडु में प्रधानमंत्री आवास योजना पर पूछे गये प्रश्न का उत्तर देते हुए श्री चौहान ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा “ मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने तमिलनाडु में गरीब लोगों के लिए घर बनाने के लिए बजट आवंटित किया है। यह अन्याय की पराकाष्ठा है कि एक साल से भी ज़्यादा समय से दो लाख 15 हज़ार से ज़्यादा लोगों को घर नहीं दिये गये हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि पीएम आवास योजना के लिए जारी की गयी 608 करोड़ रुपये की धनराशि राज्य सरकार के खाते में पड़ी है, लेकिन आवासों का निर्माण नहीं कराया जा रहा है।