केंद्र ने कोटा-बूंदी ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के विकास को दी मंजूरी, 1507 करोड़ होंगे खर्च

0
airport-1200x628

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: केंद्र सरकार राजस्थान के कोटा-बूंदी ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का 1507 करोड़ की लागत से विकास करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आज कोटा-बूंदी में हवाई अड्डे के विकास के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए केन्द्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने यहां पत्रकार वार्ता में बताया कि इस परियोजना में 20 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले एक टर्मिनल भवन का निर्माण शामिल है। व्यस्त समय में यह टर्मिनल भवन 1000 यात्रियों (पीएचपी) को संभालने में सक्षम होगा। इसकी वार्षिक क्षमता 20 लाख यात्री प्रति वर्ष (एमपीपीए) होगी। रनवे 11/29 का आकार 3200 मीटर गुना 45 मीटर होगा। ए-321 प्रकार के विमानों के लिए 07 पार्किंग बे के साथ एक एप्रन भी होगा। दो लिंक टैक्सीवे, एटीसी-सह-तकनीकी ब्लॉक, अग्निशमन केंद्र, कार पार्क और संबंधित कार्य परियोजना में शामिल हैं।
मौजूदा कोटा हवाई अड्डा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के स्वामित्व में है। इसमें 1220 मीटर गुणा 38 मीटर आयाम का एक रनवे (08/26) शामिल है, जो कोड ‘बी’ विमानों (जैसे डीओ-228) के लिए उपयुक्त है और एक एप्रन है जो ऐसे दो विमानों को समायोजित कर सकता है।
उल्लेखनीय है कि चंबल नदी के तट पर स्थित कोटा को राजस्थान की औद्योगिक राजधानी के रूप में जाना जाता है। इसके अतिरिक्त कोटा भारत के शैक्षिक कोचिंग केंद्र के रूप में भी प्रसिद्ध है। राजस्थान सरकार ने ए-321 प्रकार के विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के विकास को लेकर एएआई को 440.06 हेक्टेयर भूमि हस्तांतरित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *