पाकिस्तान में 5.2 तीव्रता का भूकंप, इस्लामाबाद, रावलपिंडी और खैबर पख्तूनख्वा में डोली धरती

0
9254e0c0e6101678cffb4225750aae34

इस्लामाबाद{ गहरी खोज }: पाकिस्तान में आज सुबह 10ः20 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई। इसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में 190 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप का असर राजधानी इस्लामाबाद, रावलपिंडी और खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर, स्वात, चित्राल और एबटाबाद में दिखा।
डान अखबार ने पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) के हवाले से यह जानकारी दी। पंजाब के प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि भूकंप के झटके बहावलपुर, डेरा गाजी खान, फैसलाबाद, गुजरांवाला, गुजरात, लाहौर, मुल्तान, साहीवाल और सरगोधा संभागों में भी महसूस किए गए। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के रेस्क्यू 1122 प्रवक्ता बिलाल फैजी के अनुसार अभी तक कोई परेशानी की बात नहीं है। डान के अनुसार पाकिस्तान तीन प्रमुख टेक्टोनिक प्लेटों अरब, यूरो-एशियाई और भारतीय पर स्थित है। यहां भू-गर्भीय हलचल होती रहती है। हिंदूकुश क्षेत्र को दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंपीय क्षेत्रों में से एक माना जाता है। इस महीने की शुरुआत में इस्लामाबाद, रावलपिंडी और आसपास के क्षेत्रों में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके झटकों से इमारतें हिल गई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *