अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को मिले विशेष सम्मान : मोहसिन रज़ा

0
b5323fb8b969b2b7d118bf80c42b1b9b

लखनऊ{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्य मंत्री एवं पूर्व सदस्य विधान परिषद मोहसिन रज़ा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी से पत्र लिखकर लखनऊ निवासी एवं अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को विशेष सम्मान देने की मांग की है। मोहसिन रज़ा ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि 26 जून 2025 को नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के कैनेडी स्पेस सेंटर से सफल अंतरिक्ष यात्रा कर शुभांशु शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर पहुंचकर उत्तर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया। वे अंतरिक्ष में कदम रखने वाले दूसरे भारतीय और पहले उत्तर प्रदेश निवासी बने हैं। इस अद्वितीय उपलब्धि ने प्रदेश व देश को गौरव का अनुभव कराया है।
इसके साथ ही उन्होंने सुझाव दिया है कि शुभांशु की ऐतिहासिक उपलब्धि के सम्मान में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पांच करोड़ रुपये की सम्मान राशि प्रदान की जाए, जिससे भविष्य की पीढ़ियां विज्ञान, नवाचार और अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित हों। श्री रज़ा ने कहा कि शुभांशु शुक्ला की यह अद्वितीय उपलब्धि न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि सम्पूर्ण भारतवर्ष के लिए गौरवशाली क्षण है। प्रदेश सरकार की ओर से उन्हें उचित सम्मान और पहचान दिए जाने से प्रदेश के युवाओं में विज्ञान व अनुसंधान के क्षेत्र में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *