डीडीए ने ऑनलाइन लांच की आवासीय फ्लैट्स योजना, बुकिंग 26 अगस्त से

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: डीडीए ने पहली बार अपनी आवासीय फ्लैट्स योजना की लांचिंग घोषणा भी सोशल मीडिया के माध्यम से की है। मजेदार बात यह है कि स्कीम में फ्लैट्स की बुकिंग 26 अगस्त से आरंभ होगी। लेकिन डीडीए ने स्कीम लांचिंग की घोषणा सोशल मीडिया पर कर दी है। डीडीए का दावा है कि यह सभी 250 फ्लैट्स डेवलपर के लग्जरी फ्लैट्स को टक्कर देंगे।
डीडीए का कहना है कि आवासीय अपार्टमेंट्स में मॉड्यूलर किचन, लग्जरी बाथरूम, बालकोनी, उच्च गुणवत्ता वाली फिटिंग्स जैसी सुविधाएं होंगी। ताकि निवासियों को प्रीमियम फ्लैट्स अनुभव मिल सके। इस योजना में बुकिंग करने वाले आवेदकों को ई-नीलामी ऑनलाइन प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर मिलेगा। योजना को 11 जुलाई को एलजी वीके सक्सेना ने एक मीटिंग में मंजूरी दी थी।
डीडीए अधिकारी ने बताया कि इस आवासीय फ्लैट्स योजना को प्रीमियम हाउसिंग स्कीम 2025 नाम दिया है। योजना के तहत जसोला, रोहिणी, द्वारका, नन्द नगरी, पीतमपुरा, अशोक विहार, वसंत कुंज और शालीमार बाग समेत कई अन्य स्थान पर फ्लैट होंगे। साथ ही कार और स्कूटर के लिए गैरेज भी होंगे। ये रेडी-टु-मूव-इन फ्लैट होंगे। यानी यह फ्लैट बनकर तैयार हैं। इसके बारे में डीडीए ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है।
डीडीए के मुताबिक योजना में शामिल फ्लैट्स अलग-अलग श्रेणी में हैं। वसंत कुंज, जसोला के पॉकेट 9बी और द्वारका के सेक्टर 19बी में 39 एचआईजी फ्लैट हैं। जहांगीरपुरी, नन्द नगरी, द्वारका और पीतमपुरा में 48 एमआईजी यूनिट हैं। जबकि रोहिणी में 22 एलआईजी फ्लैट हैं।
योजना में 16 कार गैरेज पीतमपुरा में और 51 स्कूटर गैरेज मॉल रोड और अशोक विहार में हैं। अधिकारी ने कहा कि इस योजना में अर्से बाद सफल आवेदकों को रहने के साथ-साथ पार्किंग की भी सुविधा मिलेगी। हालांकि ये दिल्ली के कुछ सीमित इलाकों में ही होगा। क्योंकि पार्किंग की सुविधा बेहद ही चुनिंदा इलाकों में रखी गई है।