फादर बेंटो फुटबॉल चैंपियंस कप 2025 का भव्य आगाज, 75 टीम ले रही हिस्‍सा

0
ntnew-10_07_584665562football

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: फादर एग्नेल बाल भवन द्वारा आयोजित फादर एग्नेल विद्यालय के प्रांगण में आज फादर बेंटो चैंपियंस कप 2025 का शुभारंभ उत्साह और हर्षोल्लास के साथ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के उप प्रबंधक फादर जोवीटो एवं विद्यालय के संस्थापक फादर बेंटो द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों और दर्शकों में विशेष उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता में 75 टीमों ने भाग लिया है, जो विभिन्न विद्यालयों और संस्थानों से आई हैं। खेल भावना और उत्कृष्ट प्रदर्शन का शानदार संगम इस आयोजन में देखने को मिलेगा।
प्रतियोगिता में पहले दिन 28 टीमों के बीच मुकाबले हुए। जिसमें फादर एग्नेल स्कूल ग्रेटर नोएडा, सर्वोत्तम इंटरनेशनल ग्रेटर नोएडा वेस्ट, समरविले स्कूल ग्रेटर नोएडा, समरविले स्कूल नोएडा, गगन पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा वेस्ट, प्रज्ञान स्कूल ग्रेटर नोएडा, फादर एग्नेल स्कूल दिल्ली, फादर एग्नेल स्कूल नोएडा, फादर एग्नेल स्कूल वैशाली, बीएल एस वर्ल्ड स्कूल ग्रेटर नोएडा ने अंडर 14 और अंडर 18 पुरुष वर्ग में अपनी जीत दर्ज की।
फादर एग्नेल स्कूल ग्रेटर नोएडा ने सेंट फ्रांसिस को 3 – 0 से शिकस्त दी। समरविले ग्रेटर नोएडा ने कैंब्रिज स्कूल ग्रेटर नोएडा को 2- 1से हराया। फादर एग्नेल स्कूल वैशाली ने दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा को 4- 0, सर्वोत्तम इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा वेस्ट ने एपीजे इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा को 3- 1, रायन इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा ने एस्टर पब्लिक स्कूल को 2- 1 से हराया।
प्रतियोगिता 24 अगस्त तक चलेगी। जिसमें प्रतिभागी खिलाड़ी अपनी टीम के लिए जीत हासिल करने का भरपूर प्रयास करेंगे। आयोजकों ने विश्वास व्यक्त किया कि यह कप न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच देगा, बल्कि खेल भावना और आपसी सहयोग की मिसाल भी पेश करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *