जीएसटी सुधारों की घोषणा से शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 676 अंक चढ़ा

0
stock-market-2-1

मुंबई{ गहरी खोज }: दिवाली तक जीएसटी कर स्लैब में बड़े सुधार किए जाने की घोषणा से वाहन एवं टिकाऊ उपभोक्ता कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त लिवाली से सोमवार को स्थानीय शेयर बाजारों में तेजी रही। सेंसेक्स 676 अंक और निफ्टी 246 अंक चढ़कर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 676.09 अंक यानी 0.84 प्रतिशत बढ़कर 81,273.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,168.11 अंक चढ़कर 81,765.77 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों सूचकांक निफ्टी भी 245.65 अंक यानी एक प्रतिशत चढ़कर 24,876.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 390.7 अंक की बढ़त के साथ 25,022 तक पहुंच गया था।

विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक रेटिंग एजेंसी एसएंडपी की तरफ से भारत की साख को बढ़ाए जाने से भी निवेशक धारणा को बल मिला। सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति का शेयर सबसे अधिक 8.94 प्रतिशत के लाभ में रहा। इसके अलावा बजाज फाइनेंस में पांच प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट में 3.71 प्रतिशत और बजाज फिनसर्व में 3.7 प्रतिशत की तेजी रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ट्रेंट के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि, आईटीसी का शेयर 1.26 प्रतिशत के नुकसान में रहा। इटर्नल, टेक महिंद्रा और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में भी गिरावट का रुख रहा। जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने का प्रस्ताव आने से घरेलू बाजार की धारणा बेहतर हुई। इसके अलावा अमेरिका-रूस की शिखर बैठक से कोई नया वैश्विक तनाव न पैदा होना भी बाजार के लिए मददगार साबित हुआ।’’
नायर ने कहा कि वाहन खंड ने प्रस्तावित जीएसटी सुधारों से सर्वाधिक लाभान्वित होने वाले क्षेत्र के तौर पर सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की। वाहन खंड का सूचकांक 4.26 प्रतिशत तक उछल गया। हुंदै मोटर इंडिया का शेयर 8.45 प्रतिशत चढ़ा जबकि अशोक लेलैंड में 8.12 प्रतिशत, टीवीएस मोटर में 6.58 प्रतिशत और हीरो मोटोकॉर्प में 5.9 प्रतिशत की तेजी देखी गई। केंद्र ने जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने के लिए गठित मंत्रिसमूह के समक्ष पांच प्रतिशत एवं 18 प्रतिशत की दो-स्तरीय जीएसटी संरचना के साथ कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर 40 प्रतिशत की विशेष दर का भी प्रस्ताव रखा है। सूत्रों के मुताबिक, इस प्रस्ताव पर मंत्रिसमूह की 20 और 21 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली दो दिवसीय बैठक में चर्चा की जाएगी।

छोटी कंपनियों का बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 1.39 प्रतिशत तक चढ़ गया जबकि मझोली कंपनियों का मिडकैप एक प्रतिशत तेज रहा। क्षेत्रवार सूचकांकों में वाहन खंड में सर्वाधिक 4.26 प्रतिशत की तेजी रही जबकि टिकाऊ उपभोक्ता खंड में 3.08 प्रतिशत, विवेकाधीन उपभोक्ता खंड में 2.74 प्रतिशत और रियल्टी खंड में 2.19 प्रतिशत की बढ़त रही। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों में से 2,560 के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि 1,629 शेयरों में गिरावट रही और 176 के भाव स्थिर रहे। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘जीएसटी सुधार के प्रस्ताव से बाजार में सकारात्मक धारणा को बल मिला और कच्चे तेल को लेकर आशंका कम होने एवं भारत की क्रेडिट रेटिंग में सुधार ने भी निवेशकों का भरोसा बढ़ाने का काम किया।’’
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट सकारात्मक दायरे में बंद हुए, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार दोपहर के सत्र में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.62 प्रतिशत बढ़कर 66.25 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 1,926.76 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी।
सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 57.75 अंक बढ़कर 80,597.66 अंक पर और निफ्टी 11.95 अंक बढ़कर 24,631.30 पर बंद हुआ था। शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *