उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। प्रधानमंत्री ने राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में राधाकृष्णन का दीर्घ अनुभव और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी भूमिका देश के लिए मूल्यवान सिद्ध होगी। मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा कि सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। उन्हें उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने पर शुभकामनाएं दीं। सार्वजनिक सेवा में उनके वर्षों के अनुभव और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी सक्रियता हमारे देश को और समृद्ध बनाएगी। वह उसी समर्पण और संकल्प के साथ राष्ट्र की सेवा करते रहेंगे जैसा उन्होंने हमेशा दिखाया है। राधाकृष्णन ने एक्स पोस्ट में लिखा, “आज नई दिल्ली में हमारे प्रिय जननेता, हमारे अत्यंत सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर धन्य और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”