पटवारी तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर{ गहरी खोज }: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की सीकर टीम ने कार्रवाई करते हुए पटवार हल्का खण्डेलसर तहसील दांतारामगढ़ जिला सीकर के पटवारी सुनील कुमार को विरासत का नामांतरण भरने की एवज में परिवादी से तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। आरोपित पटवारी ने परिवादी से नौ हजार रुपये बतौर रिश्वत की मांग करने तथा रिश्वत मांग सत्यापन के दौरान छह हजार रुपये प्राप्त कर शेष तीन हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी की सीकर टीम को परिवादी ने शिकायत ने दी दी कि उसके विरासत का नामान्तरण भरने की एवज में पटवारी सुनील कुमार नौ हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। जिस पर एसीबी सीकर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पटवारी सुनील कुमार को तीर हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।