हथियार के साथ तीन धराया , पुलिस ने किया बड़ी घटना को नाकाम

0
99f0bf32044783bc61426fb18fe1d792

नवादा{ गहरी खोज }: नवादा जिले के रजौली पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि ये सभी किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने गोपाल नगर मोहल्ले में घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया। हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ के दौरान हथियार छिपाने की बात सामने आई। पुलिस ने बताए गए स्थान पर छापेमारी कर एक ऑटोमेटिक पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया।
गिरफ्तार युवकों में दो नाबालिग हैं, जबकि बालिग युवक की पहचान गगटा गांव निवासी कौशल कुमार के रूप में की गई है। अन्य दोनों नाबालिग सिरदलत थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक युवक रजौली स्टैंड के पास हथियार लेकर घूम रहा है। उसी आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों को पकड़ लिया गया। पुलिस ने बरामद हथियार जब्त कर सभी पर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। सोमवार को ही स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई नहीं करती तो कोई अप्रिय घटना हो सकती थी। थानाध्यक्ष राजेश कुमार और उनकी टीम की चौकसी तथा त्वरित कार्रवाई की बदौलत रजौली में शांति बनी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *