तमंचा व कारतूस बरामद मीरजापुर{ गहरी खोज }: अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन और क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में सोमवार को लालगंज थाना पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित 20 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह मय पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम तुलसी ओवरब्रिज के पास घेराबंदी कर इनामी अभियुक्त सलमान पुत्र असगर अंसारी निवासी फतेहपुर थाना कोतवाली चंदौली, जनपद चंदौली को दबोच लिया गया। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमंचा 12 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई पूरी करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।