हनीट्रैप में फंसाकर वसूली के आरोप में गिरफ्तार हेड कांस्टेबल निलम्बित

0
0041a241fa360f0f9f2638a16509bf44

मुरादाबाद{ गहरी खोज }: हनीट्रैप में फंसाकर वसूली के आरोप में गिरफ्तार हुए हेड कांस्टेबल मिर्जा रिवाजन बेग को सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने निलम्बित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है।
हनीट्रैप में फंसाकर वसूली के आरोप में गिरफ्तार हुआ हेड कांस्टेबल मिर्जा रिवाजन बेग मूल रूप से रामपुर जनपद के शाहबाद थाना क्षेत्र के कानून गोयान का रहने वाला है। पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपित हेड कांस्टेबल मिर्जा रिवाजन बेग इस हनीट्रैप गैंग में पूरी तरह सक्रिय था। सरगना फैसल उसका इस्तेमाल फंसाए गए शिकार को धमकाने के लिए करता था। किसी भी शिकार को फंसाने के बाद आरोपित फैसल रिजवान को लेकर वहां पहुंच जाता था। उस समय रिजवान वर्दी में रहता और आरोपित फैसल उसे रिजवान दिवान जी कहकर सम्बोधित करता था।
आरोपित मिर्जा रिजवान बेग हनीट्रैप में फंसे व्यक्ति को इस कदर पुलिस कार्रवाई की धौंस दिखाता था कि सामने वाला पीड़ित घबरा कर तुरंत पैसे दे देता था। आरोपित ने बिलाल से वसूले गए 35 हजार में से अपने हिस्से के 14 हजार आरोपित फैसल से अपने एसबीआई के खाते में ट्रांसफर कराए थे।
हेड कांस्टेबल मिर्जा रिजवान बेग की गिरफ्तारी के बाद एसएसपी सतपाल अंतिल ने सीओ से इसकी रिपोर्ट तलब कर ली। एसएसपी ने आज उसे तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है। इसके साथ ही एसएसपी ने अन्य पुलिसकर्मियों को भी चेतावनी दी है कि अपनी ड्यूटी का इमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करें अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *