इंडिया गठबंधन की बैठक में उपराष्ट्रपति पद को लेकर चर्चा

नयी दिल्ली { गहरी खोज }: इंडिया गठबंधन के नेताओं की लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले सोमवार को संसद भवन परिसर में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कक्ष में बैठक हुई जिसमें मतदाता सूची पुनरीक्षण के साथ ही उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई।
इस बीच विपक्षी दलों के सदस्यों ने पिछले सप्ताह की तरह सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद भवन के मकर द्वार के बाहर प्रदर्शन किया और बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के मुद्दे पर बैनर लेकर नारे लगाए और प्रदर्शन किया।
इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने कहा कि उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर विपक्षी दलों की इस बैठक में चर्चा हुई लेकिन इस बारे में व्यापक विचार विमर्श अभी किया जाना है और उसके बाद सबकी सहमति से इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार तय किया जाएगा।
कांग्रेस के मणिक्कम टैगोर ने कहा कि इंडिया गठबंधन उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार उतरेगा और इसके लिए गठबंधन के नेताओं की बैठक होगी। उनका कहना था की सत्ता पक्ष के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन की पृष्ठभूमि आरएसएस की है और इसे बर्दाश्त नहीं जा सकता।