दिल्ली में अगले 7 दिन बारिश से राहत नहीं, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के कारण उत्तराखंड, हिमाचल में भूस्खलन जैसे हालात बनी हुई है। यूपी से बिहार तक कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। दिल्ली में सोमवार की सुबह न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।मौसम विभाग ने बादल छाये रहने तथा एक-दो बार बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अधिकतम तापमान 34 डिग्री होने का अनुमान है। वहीं, दिल्ली में सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 77 रहा जो ‘संतोषजनक’ की श्रेणी में आता है।
वायु गुणवत्ता
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार
0 से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’
51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’
101 से 200 के बीच ‘मध्यम’
201 से 300 के बीच ‘खराब’
301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’
401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।