राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रामदास सोरेन के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी

रांची{ गहरी खोज }: झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज यहां विधानसभा परिसर में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता तथा निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि श्री सोरेन का असामयिक निधन राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है।राज्यपाल ने शोकाकुल परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदनाएँ व्यक्त कीं और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।
विधानसभा परिसर में विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो, संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की समेत अन्य नेताओं ने मंत्री रामदास सोरेन के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें अपने श्रद्धांजलि दी। बाद में रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर उनके विधानसभा क्षेत्र घाटशिला भेजा गया। इससे पहले मंत्री रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर दिल्ली से आज सुबह विमान से रांची लाया गया था।