लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई ,बिहार में 17 अगस्त से शुरू होगी वोटर अधिकार यात्रा: कांग्रेस

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और कथित वोट चोरी के विरोध में कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडी गठबंधन 17 अगस्त से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू करने जा रहा है। इसको लेकर कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इसे लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र को दिशा देने वाली यात्रा होगी। जब-जब राहुल गांधी यात्रा पर निकले हैं, तब-तब देश के लोकतंत्र ने करवट ली है।
खेड़ा ने कहा कि बिहार में जो यात्रा शुरू हो रही है, उसका उद्देश्य लोगों को सजग करना है, क्योंकि साजिश करने वाले अब भी वोट चुराने की कोशिश कर रहे हैं। यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू होकर 01 सितंबर को पटना में एक विशाल रैली के साथ समाप्त होगी। 16 दिनों की इस पदयात्रा में लगभग 1,300 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। यात्रा के अंतिम दिन पटना में इंडी गठबंधन के शीर्ष नेता भी शामिल होंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता खेड़ा ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि आयोग अगर ‘डबल इंजन’ सरकार का हिस्सा बन जाएगा, तो यह स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह यात्रा ‘एक व्यक्ति-एक वोट’ के अधिकार की लड़ाई है और इसमें हर बिहारवासी की भागीदारी जरूरी है। कांग्रेस ने इस पहल को लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए मील का पत्थर बताया है। खेड़ा ने कहा कि यह सिर्फ राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि जनता के अस्तित्व और अधिकारों की लड़ाई है।