भारत को विश्व पटल पर प्रसिद्ध करने के लिए संकल्पित है विश्व हिंदू आर्थिक मंच : डॉ राजकमल गुप्ता

मुरादाबाद{ गहरी खोज }: विश्व हिंदू आर्थिक मंच (वर्ल्ड हिंदू इकोनामिक फोरम) भारत को पुनः परम वैभव एव विश्व गुरु बनाने के साथ भारत को विश्व पटल पर प्रसिद्ध करने के लिए संकल्पित है। यह बातें शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य डॉ राजकमल गुप्ता ने कही। डॉ गुप्ता हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में संपन्न हुई विश्व हिंदू आर्थिक मंच (डब्ल्यूएचईएफ) की बैठक में प्रतिभाग करके लौटे हैं। बैठक में डब्ल्यूएचईएफ के संस्थापक स्वामी विज्ञानंद द्वारा लिखित हिन्दू मैनिफेस्टो पुस्तक का भी विमोचन हुआ।
डॉ राजकमल गुप्ता ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में संपन्न हुई विश्व हिंदू आर्थिक मंच की बैठक में पूरे विश्व से उद्योगपति सम्मिलित हुए और भारत को पुनः परम वैभव एव विश्व गुरु बनाने के साथ भारत को विश्व पटल पर प्रसिद्ध करने का संकल्प लिया इसमें हिंदुओं को आर्थिक रूप से संपन्न समाज बनाने के साथ उसके विभिन्न पहलुओं पर चिंतन मनन किया गया। हिंदू धर्म हिंदू विचारधारा तभी स्थापित होगी जब भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा। हिंदू धर्म के मन बिंदुओं को बढ़ावा देने के लिए भी निरंतर प्रयास जारी है।
डॉ राजकमल गुप्ता ने आगे बताया कि डब्ल्यूएचईएफ भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने और खुद को हमारे बहुध्रुवीय विश्व के एक प्रमुख ध्रुव के रूप में स्थापित करने की राह पर है। डॉ गुप्ता ने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर के पूर्व छात्र स्वामी विज्ञानानंद द्वारा स्थापित, डब्ल्यूएचईएफ का स्थायी आर्थिक मॉडलों को बढ़ावा देकर और सहयोग को बढ़ावा देकर समाज को समृद्ध बनाने का दृष्टिकोण वैश्विक स्तर पर गूंज रहा है। डब्ल्यूएचईएफ स्टार्टअप्स के लिए एक रोमांचक नया मंच हैं, जहां वह अपने नवोन्मेषी विचारों को वैश्विक दर्शकों के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं और निवेशकों को आकर्षित कर सकते हैं। यह पहल उद्यमिता और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए है। ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में संपन्न हुई विश्व हिंदू आर्थिक मंच की बैठक में डॉ राजकमल गुप्ता के साथ हिंदू कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर आरके गुप्ता ने भी प्रतिभाग किया।