वंचितों और पिछड़ों के अधिकारों के लिए संघर्षरत रहे रामदास सोरेन : कमलेश

0
d0c71c545c9ea093f110798140f4388c

रांची{ गहरी खोज }: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। अभी दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के दुःख से राज्य उबर भी नहीं पाया था कि एक और अपूरणीय क्षति ने प्रदेश को स्तब्ध कर दिया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने शनिवार को ये बातें कही।
रांची स्थित झारखंड विधानसभा पहुंचकर केशव महतो कमलेश ने दिवंगत रामदास सोरेन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि हमने एक मृदुभाषी, सरल स्वभाव और समाज के प्रति सदैव समर्पित रहने वाले जननेता को खो दिया है। शिक्षा क्षेत्र को मजबूत बनाने और जनजातीय समाज की आवाज़ बुलंद रखने में उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा।
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रामदास सोरेन हमेशा वंचितों और पिछड़ों के हक़ और अधिकारों के लिए संघर्षरत रहे। उनका सम्पूर्ण राजनीतिक जीवन जनसेवा को समर्पित रहा। उनके निधन से झारखंड राज्य को दोहरी अपूरणीय क्षति हुई है। एक समाजसेवी और प्रभावी जननेता के रूप में उनकी कमी को भर पाना कठिन होगा।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से हम स्वर्गीय रामदास सोरेन के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं और परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों तथा समर्थकों को इस दुःख को सहने की शक्ति दें।
विधानसभा में उप नेता राजेश कच्छप, वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, विधायक सुरेश बैठा, विधायक नमन विकसल कोंगाडी, बंधु तिर्की, सुबोध कांत सहाय, बादल पत्रलेख, सतीश पौल मुंजनी, केदार पासवान, शशि भूषण राय और आलोक दुबे ने भी रामदास सोरेन को श्रद्धा-सुमन अर्पित किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *