अनिमेष पाटनी होंगे वीर चक्र से सम्मानित

जयपुर{ गहरी खोज }: ऑपरेशन सिंदूर में अदम्य साहस और वीरता का परिचय देने वाले ग्रुप कैप्टन अनिमेष पाटनी को भारत सरकार द्वारा वीर चक्र से सम्मानित किया जा रहा है। ग्रुप कैप्टन अनिमेष पाटनी मूल रूप से राजस्थान के बारां जिले के कुंजेड़ गाँव के निवासी हैं तथा वर्तमान में उनकी माताजी अनिला पाटनी जयपुर के त्रिवेणी नगर 10-B स्कीम में निवास करती हैं। अनिमेष के भाई आशीष तोतुका ने बताया कि यह सम्मान राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा। यह पूरे जैन समाज एवं जयपुर शहर के लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि हमारे समाज का यह सपूत राष्ट्र सेवा में अद्वितीय योगदान हेतु राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो रहा है।