मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष से की भेंट, सत्र की तैयारियों को लेकर की चर्चा

देहरादून{ गहरी खोज }: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण से उनके यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान आगामी 19 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर चर्चा की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद थे। बता दें कि आगामी विधानसभा का मानसून सत्र 19 अगस्त से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण, भराड़ीसैंण में आयोजित हो रहा है।