फाइनेंस कंपनी से लूट कांड का पुलिस ने किया खुलासा,तीन गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण{ गहरी खोज }: जिले के राजेपुर थाना पुलिस ने भारत फाइनेंस की मधुबन शाखा से 79,180 रुपए की लूट मामले का खुलासा करते तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन ने बताया कि बीते 29 जुलाई 2025 को भारत फाइनेंस की मधुबन शाखा से 79,180 रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया गया, इस दौरान बदमाशो ने पासबुक,आधार कार्ड,मोबाइल और टैब भी लूट ले गए थे।
पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कारवाई करते हुए घटना में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।जिनके पास से हथियार और लूट का सामान भी बरामद हुआ है।जिसमे एक देसी कट्टा,एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन, एक पैनकार्ड और लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व कपड़े शामिल है। पकड़े गये बदमाशो में राजेपुर थाना क्षेत्र के नकरदेवा गांव निवासी भूषण कुमार है। राजेपुर गांव के अभिषेक कुमार और दीपक कुमार शामिल है।जिनसे पूछताछ के बाद मामले में अग्रतर कारवाई की जा रही है।