अमेरिकी राष्ट्रपतियों के साथ 48 बैठकें कर चुके हैं पुतिन

लॉस एंजेल्स { गहरी खोज }: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अमेरिकी राष्ट्रपतियों के साथ 48 बैठकें कर चुके हैं। पुतिन रूस में अपने 25 साल के शासन के दौरान पांच अमरीकी राष्ट्रपति का सामना कर चुके हैं। इनमें बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रम्प और जो बाइडेन जैसे नाम शामिल हैं। जहां पुतिन की अमरीकी राष्ट्रपतियों से शुरुआती कुछ मुलाकातें शीत युद्ध के बाद दोस्ती और सौहार्द बढ़ाने पर केंद्रित थीं, तो वहीं ओबामा और बाइडेन के दौर में उनका रुख थोड़ा रूखा रहा है।
अमेरिका और रूस के किसी राष्ट्रपति की आखिरी मुलाकात जून 2021 में हुई थी। तब जो बाइडेन अमरीका के राष्ट्रपति थे। बाइडेन ने ट्रम्प को हराने के बाद जनवरी में ही शपथ ली थी और कई मौकों पर राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप के मुद्दे पर रूस को घेर चुके थे। इतना ही नहीं बाइडेन ने ट्रम्प को भी पुतिन को बार-बार सही ठहराने के लिए घेरा था।
मार्च 2021 में एक मौके पर बाइडेन ने पुतिन को कातिल करार दे दिया था। इसके चलते रूस ने अपने राजदूत को अमेरिका से वापस बुला लिया। पलटवार में अमेरिका ने भी यही किया। आखिरकार दोनों देशों के राष्ट्रपति जून 2021 में स्विट्जरलैंड के जिनेवा में मिले। दोनों ही देशों ने अपने राजदूत वापस तैनात करने पर सहमति जताई। हालांकि, बाइडेन ने यहां भी अमरीकी चुनाव में रूसी दखल और साइबर हमलों का मुद्दा उठा दिया। उन्होंने धमकी दी कि अगर मॉस्को अपनी हरकतों से बाज नहीं आता तो अमरीका जवाबी साइबर हमले करेगा।