दिल्ली की मुख्यमंत्री ने जन्माष्टमी पर इस्कॉन मंदिर में पूजा-अर्चना की

नई दिल्ली { गहरी खोज }: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को जन्माष्टमी के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी स्थित इस्कॉन मंदिर में पूजा-अर्चना की और दिल्ली व देश की प्रगति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि देश और दुनिया भर में भगवान श्रीकृष्ण के सभी भक्त जन्माष्टमी पर उनकी पूजा-अर्चना कर रहे हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं जन्माष्टमी पर सभी को शुभकामनाएं देती हूं। भगवान श्रीकृष्ण हम सभी पर कृपा करें और दिल्ली तथा देश दोनों प्रगति करें।” सीएम रेख गुप्ता का दिन में बाद में शहर में जन्माष्टमी से जुड़े कई समारोहों में भाग लेने का कार्यक्रम है।