राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी समेत कई नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

0
T20250816189074

नई दिल्ली { गहरी खोज } : देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने स्मारक ‘सदैव अटल’ पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित कई अन्य गणमान्य लोग श्रद्धांजलि देने के लिए उनके स्मारक ‘सदैव अटल’ पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “सभी देशवासियों की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन। राष्ट्र के चौतरफा विकास को लेकर उनका समर्पण और सेवा भाव विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान के लिए हर किसी को प्रेरित करने वाला है।” “अटल जी का उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण करता हूँ। भारत की सर्वांगीण प्रगति के प्रति उनका समर्पण और सेवा भावना सभी को एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *