कभी पिया है गुलाब की पंखुड़ियों का पानी? पीने से तनाव समेत सेहत से जुड़ी कई समस्याएं हो जाएंगी दूर

लाइफस्टाइल डेस्क { गहरी खोज }: क्या आपको भी यही लगता है कि गुलाब जल को सिर्फ त्वचा के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है? अगर हां, तो आपको अपनी इस गलतफहमी को जल्द से जल्द दूर कर लेना चाहिए। गुलाब जल में मौजूद पोषक तत्व आपकी सेहत के लिए भी वरदान साबित हो सकते हैं। अगर आप सही मात्रा में और सही तरीके से गुलाब की पंखुड़ियों के पानी का सेवन करते हैं, तो आपको सेहत से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।
मिलेंगे फायदे ही फायदे
घर पर बनाए गए रोज वॉटर को पीने से गट हेल्थ पर पॉजिटिव असर पड़ता है। पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों के पानी का सेवन किया जा सकता है। क्या आप गले से जुड़ी समस्या से राहत पाना चाहते हैं? अगर हां, तो गुलाब के पानी को अपने डेली डाइट प्लान का हिस्सा बना लीजिए। गुलाब की पंखुड़ियों का पानी आपकी लिवर हेल्थ के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।
मेंटल हेल्थ पर पड़ता है पॉजिटिव असर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुलाब की पंखुड़ियों का पानी न केवल आपकी फिजिकल हेल्थ के लिए बल्कि आपकी मेंटल हेल्थ के लिए भी वरदान साबित हो सकता है। गुलाब के पानी में पाए जाने वाले तमाम पोषक तत्व स्ट्रेस को दूर करने में कारगर साबित हो सकते हैं। आइए इस ड्रिंक को बनाने के बेहद आसान तरीके के बारे में भी जानते हैं।
कैसे बनाएं गुलाब की पंखुड़ियों का पानी?
बाजार में केमिकल युक्त गुलाब जल मिलता है जिसे पिया नहीं जा सकता। इसलिए आपको घर पर ही नेचुरल तरीके से गुलाब जल बनाना चाहिए। सबसे पहले 8-10 गुलाब की पंखुड़ियों को धोकर साफ कर लीजिए। अब एक पैन में पानी और गुलाब की पंखुड़ियों को डालिए और फिर पैन को ढककर रख दीजिए और इस पानी को धीमी आंच पर उबलने दीजिए। थोड़ी देर के बाद गैस बंद कर इस पानी को छान लीजिए और ठंडा होने दीजिए। अब आप इस नेचुरल ड्रिंक को पी सकते हैं।