तिरंगे की साख, प्रजातंत्र और संविधान को बचाये रखने की लड़ाई लड़नी होगी ;दीपेंद्र हुड्डा

0
4db69a255951e05c80434ad80629ad99

रोहतक{ गहरी खोज }: हमेशा के तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार काे सांसद दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में रोहतक शहर में परम्परागत प्रभात फेरी व ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ। प्रभात फेरी भिवानी स्टैंड से शुरु हो कांग्रेस भवन पहुँची। प्रभात फेरी के दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने शहर में स्थापित महान् स्वतन्त्रता सेनानियों महात्मा गांधी, पं. जवाहर लाल नेहरू, शहीद भगत सिंह, लाला लाजपतराय, डा. भीमराव अम्बेडकर, चौ. छोटूराम, पं. श्री राम शर्मा, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, चौ. रणबीर सिंह हुड्डा की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये और देश की आजादी के लिये बलिदान देने वाले वीर शहीदों को नमन किया। उन्होंने कांग्रेस भवन पर ध्वजारोहण कर सभा को संबोधित किया।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि चुनाव आयोग ने निष्पक्ष भूमिका निभाने की बजाय भाजपा के सहायक की भूमिका निभाते हुए लोगों के प्रजातांत्रिक अधिकारों पर ग्रहण लगाने का काम किया। राहुल गांधी के नेतृत्व में वोट चोरी के खिलाफ आंदोलन चल रहा है। जब वोट चोरी की प्रेस कांफ्रेंस हो रही थी तो राहुल गांधी ने हरियाणा का उदाहरण देकर बताया कि किस तरीके से वोट चोरी की जा रही है। हम भी जल्दी ही तथ्यों के साथ सच्चाई सामने रखेंगे कि हरियाणा में साम, दाम, दंड, भेद, तंत्र, मंत्र, यंत्र का प्रयोग कर ‘सारी व्यवस्थाओं’ से बनायी गयी सरकार है। तिरंगे की साख, प्रजातंत्र और संविधान को बचाये रखने की लड़ाई लड़नी होगी।
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा गाँव खिड़वाली में गौशाला के कार्यक्रम में पहुंचे और वहाँ नवनिर्मित टिन शेड का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के अथक प्रयासों से ही गौवंश की रक्षा हो पा रही है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि गाय हमारी सनातन संस्कृति की प्रतीक है और उसकी सेवा करना हमारा दृढ़ संकल्प है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि आज यहाँ विकास की चमक धूमिल हो गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *