बलरामपुर एसपी कार्यालय में मना 79वां स्वतंत्रता दिवस, पुलिस अधीक्षक ने की ध्वजारोहण

बलरामपुर{ गहरी खोज }: बलरामपुर जिले के एसपी कार्यालय में जिले के पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर ने आज शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को शस्त्र सलामी दी। ध्वजारोहण कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी, डीएसपी याकूब मेमन, डीएसपी कमलेश्वर भगत एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर ने उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्हाेंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा एवं ईमानदारी से पूर्ण करने को देशभक्ति की संज्ञा देते हुए सभी को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने निर्देशित किया। प्रत्येक पुलिस अधिकारी कर्मचारी को अपने उत्तम कार्यक्षमता का प्रदर्शन करते हुए जिले की बेहतरी के लिए कार्य करने, सामाजिक बुराईयों से स्वयं दूर रहने तथा समाज को दूर रखने के लिए समुचित प्रयास करने, अपने निजी जीवन में शान्तिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण व्यवहार का आदर्श प्रस्तुत करने कहा गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी द्वारा स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को पूर्ण लगन एवं मेहनत से अपने कार्य को संपादित करने कहा गया।