मोदी का संबोधन मजबूत, समृद्ध भारत के लिए दूरदर्शी रोडमैप: शाह

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस संबोधन की सराहना करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास एवं नागरिकों के कल्याण के प्रति सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
गृह मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यह भाषण न केवल पिछले 11 वर्षों की उपलब्धियों को दर्शाता है बल्कि एक सुरक्षित, आत्मनिर्भर एवं समृद्ध भारत के निर्माण के लिए एक स्पष्ट रणनीति भी प्रस्तुत करता है।
श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कईं प्रमुख पहलों की बात की है जिनका उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करना एवं आंतरिक विकास को बढ़ावा देना है। श्री शाह ने कहा “चाहे वह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ द्वारा आतंकवादियों का सफाया करना हो, ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ के अंतर्गत अवसंरचनात्मक सुरक्षा पहल हो या ‘उच्च स्तरीय जनसांख्यिकी मिशन’ के माध्यम से घुसपैठियों से भारत को मुक्त बनाने का संकल्प हो, मोदी सरकार राष्ट्र को और अधिक मजबूत एवं सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’
श्री शाह ने किसानों के कल्याण के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता एवं महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता के आह्वान पर भी बल दिया। उन्होंने कहा, “किसानों के हितों के प्रति सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने परमाणु ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिजों, ऊर्जा, अंतरिक्ष और जेट इंजन जैसे क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता का भी आह्वान किया है।’’
गृह मंत्री ने कहा, “इसके अलावा आगामी दिवाली से पहले ‘प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना’ की घोषणा और जीएसटी में बड़ी राहत का निर्णय नागरिकों के जीवन को आसान बनाएगा और छोटे उद्यमों को बढ़ावा देगा।’’