खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे : मोदी

0
T20250815188931

नयी दिल्ली{ गहरी खोज }:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों पर देश का रुख एक बार फिर स्पष्ट किया और कहा कि ‘खून और पानी’ साथ-साथ नहीं बहेंगे।
श्री मोदी ने ऐतिहासिक लाल किले की प्राचीर से 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का नाम लिये बिना सिंधु नदी जल समझौता और जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों पर कहा, “भारत ने ठान लिया है कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बेहेंगे।”
श्री मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ समेत अन्य कड़े कदमों की चर्चा कर भारतीय सेना के सामर्थ्य को नमन किया।
उन्होंने भारत की बढ़ती सैन्य ताकत का जिक्र करते हुए कहा, “भारत अब परमाणु ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं करेगा। अगर दुश्मन ने कोई और दुस्साहस करने की हिम्मत की तो भारतीय सशस्त बल उसे मुंहतोड़ जवाब देंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *