मुख्यमंत्री योगी की तारीफ करना सपा विधायक को पड़ा महंगा: सपा ने पूजा पाल

लखनऊ{ गहरी खोज }: उत्तर प्रदेश विधानसभा में कार्यवाही के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करना समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल को महंगा पड़ गया। समाजवादी पार्टी ने अपनी पार्टी से कौशांबी जिले के चायल क्षेत्र से विधायक पूजा पाल को सभी पदों से हटाते हुए पार्टी से निष्काषित कर दिया।
दरअसल, सपा विधायक पूजा पाल ने गुरुवार काे सदन में ‘विज़न डॉक्यूमेंट 2047’ पर 24 घंटे की चल रही मैराथन चर्चा के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज़ीरो टॉलरेंस जैसी नीतियां लागू करके मुझ जैसी कई महिलाओं को न्याय दिलाया, जिसके कारण अतीक अहमद जैसे अपराधी मारे गए। उन्होंने कहा कि सब जानते हैं कि मेरे पति की हत्या किसने की। मैं मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे न्याय दिलाया और मेरी बात तब सुनी जब किसी और ने नहीं सुनी। पूजा ने कहा कि मेरे पति के हत्यारे अतीक अहमद को मुख्यमंत्री ने मिट्टी में मिलाने का काम किया’। मैंने तब आवाज उठाई थी, जब कोई भी अतीक अहमद जैसे अपराधियों के खिलाफ लड़ना नहीं चाहता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुझे न्याय दिलाया।
कौशांबी जिले के चायल विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक पूजा पाल का यह बयान साेशल मीडिया पर वायरल हाेने के तुरंत बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव हरकत में आये और पूजा पाल को पार्टी से निष्काषित करने की घाेषणा कर दी। अखिलेश यादव ने विधायक पूजा पाल को उन्हें निष्कासित करने का एक पत्र जारी जारी किया। जिसमें लिखा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के बीच कई बार आपकाे सचेत किया गया लेकिन आपकी गतिविधियां बंद नहीं हुईं। जिसके कारण पार्टी को काफी नुकसान हुआ। अखिलेश ने पत्र में लिखा कि आपका कार्य पार्टी विरोधी और अनुशासनहीनता है। इसलिए आपको पार्टी के सभी पदों से हटाते हुए समाजवादी पार्टी से निष्काषित किया जाता है। सपा प्रमुख अखिलेश सिंह ने अपने इस पत्र की एक प्रतिलिपि को विधानसभा अध्यक्ष को भेजना बताया है।
पार्टी से निकाले जाने के बाद चायल से विधायक पूजा पाल ने पत्रकारों से बात की। उन्हाेंने कहा कि मैं सभी गरीब और बेसहारा मां-बहनों की आवाज हूं, जिन्होंने मुझे यहां भेजा है। मैं केवल यह कहना चाहती हूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अतीक अहमद से पीड़ित परिवार के लोगों को न्याय दिलाने का काम किया है। मुख्यमंत्री योगी ने अपना दायित्व निभाया था। अतीक अहमद के बेटे ने कानून हाथ में लिया था। मैं अपने दुश्मन का नाम लिया था। अतीक के बेटे ने मेरी जिंदगी उजाड़ दी। जो सही है वो कहा है। जो किस्मत में होगा देखा जाएगा।
पूजा पाल के निष्कासन पर सपा से निष्कासित रायबरेली की ऊंचाहार सीट से विधायक मनोज पांडेय ने पूजा पाल के सदन में दिए बयान को सही ठहराया है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि पूजा पाल के साथ जो भी हुआ वह ग़लत है। पार्टी में इस तरीके की परंपरा ठीक नहीं है। सपा महिलाओं और पिछड़ों की बात करती है। पूजा पाल भी पिछड़े समाज से आती है।