किश्तवाड़ में बादल फटने की घटना पर केंद्रीय गृहमंत्री ने जताई चिंता, हरसंभव मदद का भरोसा

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से फोन पर बात कर स्थिति की पूरी जानकारी ली। और ज़रूरतमंदों को हरसंभव सहायता करने का आश्वासन भी दिया। गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटा है और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें तुरंत प्रभावित स्थल पर भेज दी गई हैं। हम स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं और जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ हर परिस्थिति में मजबूती से खड़े हैं।