नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में संलिप्त दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

0
cc54a0cfd3f58fe3e11d7c6ae84cb23e

धर्मशाला{ गहरी खोज }: कांगड़ा जिला के ज्वाली उपमंडल में पिस्तौल दिखाकर नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को धर दबोचा है। गौर हो कि उक्त अपहरणकर्ता लड़की का अपहरण करने के बाद पुलिस द्वारा उनका पीछा करने के दौरान गाड़ी और लड़की को छोड़कर भाग निकले थे। गाड़ी और लड़की को बरामद करने के बाद जिला पुलिस नूरपुर द्वारा इनकी तलाश भिन्न-भिन्न स्थानों पर की जा रही थी।
जिला पुलिस नूरपुर द्वारा पेशेवर ढंग से कार्यवाही करते हुए वीरवार को इस मामले में शामिल दो आरोपियों फरमान उर्फ भोटू (21), पुत्र शरीफदीन निवासी गांव भरमाल तहसील विशनाह जिला जम्मू व फरीद अहमद उर्फ शुमी (20) पुत्र शाहदीन निवासी गांव व डाकघर सरोर तहसील बड़ी-ब्राहमणा जिला साम्बा जम्मू को स्थानीय लोगों की सहायता से औंद में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन दोनों आरोपितों से पूछताछ जारी है तथा उनके साथ आए अन्य साथियों की तलाश जारी है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पकड़े गए आरोपितों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि नूरपुर पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जहां लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया वहीं दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। जबकि अन्य की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *