ट्रैक्टर चालक से रुपये लूटकर भाग रहे अपराधी के पास से अवैध हथियार बरामद

0
b8889c7ca3e04cdf7ebb7a43a0762a7c

अररिया{ गहरी खोज }: जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के चरघरिया में बुधवार को किशनगंज जिला के बहादुरगंज के ट्रैक्टर चालक 19 वर्षीय कदर पिता मसूद आलम से लूटकांड को अंजाम देकर भाग रहे दो अपराधियों की सड़क हादसे में घायल होने के बाद ग्रामीणों के द्वारा पकड़ लिया गया था।जिसके बाद उन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया था।गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल,दो देशी कट्टा,सात जिंदा कारतूस,मोबाइल और घटना में उपयोग में लाए गए मोटरसाइकिल जब्त किया है।
इस बात की जानकारी एसपी अंजनी कुमार ने गुरुवार को आयोजित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता में दी। एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि घटना में अपराधी एक ही बाइक पर सवार थे और दोनों अपराधी अंतरजिला अपराधी हैं।जिन्होंने चरघरिया के समीप ट्रैक्टर संख्या बीआर 37जीए/7988 के ट्रैक्टर चालक कदर से तीन लाख 22 हजार रूपये लूटकर भागने लगे थे।दोनों अपराधी एक ही अपाचे बाइक पर सवार था। कदर पलासी थाना क्षेत्र के सरिया दुकानदार कार्तिक भगत को सरिया पहुंचाकर दुकान का तीन लाख 22 हजार रुपये लेकर बहादुरगंज के लिए लौट रहे थे।
जोकीहाट थाना अंतर्गत केसर्रा नदी चरघरिया के पास पहुंचने पर अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों ने रुकने का इशारा किया। नहीं रुकने पर हथियार से फायर करने लगे, जिससे एक गोली ट्रैक्टर चालक के पैर मे लगी। चरघरिया चौक के पास अपराधियों ने ट्रैक्टर को रोक लिया और ट्रैक्टर के बक्से से 3 लाख 22 हजार रुपैया निकाल कर अपाचे मोटरसाइकिल से भागने लगे। भाग रहे अपराधकर्मी अनियंत्रित होकर एक कार सवार से जा टकराये। जिससे वे घायल होकर गिर गए और वहां पर उपस्थित ग्रामीणों द्वारा घेर लिया गया। सूचना पर जोकीहाट थाना पुलिस वहां पहुंची और उन्हे अभिरक्षा में लिया गया।
नाम पूछने पर पहले ने अपना नाम मो.शहाबुद्दीन उर्फ़ मो. सरद पिता समसुल पूर्णिया जानकीनगर बेलाचंदा वार्ड संख्या 7 का रहने वाला और दूसरे ने मो.कासिम पिता कय्यूम मधेपुरा जिला के कुमारखंड थाना क्षेत्र के जोरावगंज निवासी बताया। उसके पास से दो देशी कट्टा,एक पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस,एक मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल बरामद किया गया। घायल ट्रैक्टर चालक एवं दोनों अपराधकर्मियों का इलाज सदर अस्पताल अररिया में कराया गया है। जख्मी ट्रैक्टर चालक एवं कासिम को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गया है। इस संदर्भ में जोकीहाट थाना कांड संख्या 269/25, दिनांक-13.08.25, धारा-309(4) भारतीय न्याय संहिता 2023 & 25 (1-बी) ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रिम विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात कही।
एसपी ने बताया कि दोनों ही अपराधी ने रेकी कर घटना को अंजाम दिया था।पुलिस से पूरे मामले की जांच में जुटी है इस मामले में अगर कोई और भी अपराधी है तो पुलिस उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लेगी।उन्होंने बताया कि जो रुपये की लूट हुई थी, वह बरामद नहीं हुआ है उसको लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही उसे भी बरामद कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *