सांसद हेमा ने वीडियो जारी कर दी शुभकामनाएं व हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने की अपील

0
hema-malini-school-tirnga_1660136262

मथुरा{ गहरी खोज }: मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने ब्रजवासियों व देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेने की अपील की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर गुरुवार सांसद हेमामालिनी ने जारी किया है।
सांसद हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर जारी वीडियो संदेश में कहा कि स्वतंत्रता दिवस हम सभी के लिए राष्ट्र के प्रति निष्ठा, कर्तव्य और सेवा के संकल्प को दोहराने का अवसर है। यह दिन हमें उन महान वीरों के बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आज़ादी दिलाई। उन्होंने कहा कि हम सबको उनके प्रति नमन करना चाहिए और उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर भारत को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज का स्वतंत्र भारत हमारे पूर्वजों के कठिन संघर्ष और त्याग का परिणाम है। हमें गर्व है कि हम ऐसे देश के नागरिक हैं, जहां विविधता में एकता की अनूठी मिसाल देखने को मिलती है। सांसद ने कहा कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेना न केवल एक राष्ट्रीय कर्तव्य है, बल्कि यह हमारी देशभक्ति की पहचान भी है। हेमा मालिनी ने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराएं और पूरे उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाएं। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी अस्मिता, एकता और गर्व का प्रतीक है। इसे सम्मानित करना हर भारतीय का कर्तव्य है।
वीडियो के अंत में सांसद हेमा मालिनी ने ‘वंदे मातरम’, ‘जय हिंद’ और ‘जय भारत’ के नारों के साथ देशभक्ति का संदेश दिया। उनका यह संदेश सोशल मीडिया पर तेजी से साझा हो रहा है और लोगों को राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए प्रेरित कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *