सिद्धार्थ-जान्हवी के फिल्मी सीन पर आपत्ति, ईसाई समुदाय ने दी चेतावनी

मुंबई{ गहरी खोज } : सिद्धार्थ-जान्हवी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘परम सुंदरी’ का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों द्वारा पसंद किया गया। अब फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए एक सीन को लेकर विवाद छिड़ गया है। इसे फिल्म से हटाने की मांग की जा रही है और ऐसा ना करने पर चेतावनी भी दी गई है। आइए जानते हैं आखिर किस सीन को लेकर और क्यों हो रहा विरोध। ‘परम सुंदरी’ फिल्म के ट्रेलर में एक सीन दिखाया गया है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर चर्च में रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं। इसी सीन को आधार बनाकर ईसाई समुदाय के सदस्यों ने विरोध जताया है। वॉचडॉग फाउंडेशन ने CBFC, मुंबई पुलिस, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और महाराष्ट्र सरकार को पत्र लिखकर निर्माताओं को फिल्म और ट्रेलर से इस सीन को हटाने का निर्देश देने को कहा है। शिकायत में कहा गया है कि ज्यादा लोगों को आकर्षित करने के लिए ऐसा किया जाता है। शिकायत में कहा गया है कि चर्च एक पवित्र स्थल है और इसे अश्लील सामग्री के मंच के रूप में चित्रित नहीं किया जाना चाहिए। ये सीन धार्मिक स्थल की पवित्रता का अनादर करते हैं और ईसाई समुदाय की भावनाओं को आहत करते हैं। शिकायत करते हुए समूह ने चेतावनी दी कि यदि निर्माता फिल्म से सीन को हटाने में विफल रहे तो जनता द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म को दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म ने प्रोड्यूस किया है। ‘परम सुंदरी’ की इससे पहले दो बार रिलीज डेट आगे बढ़ चुकी है। फिल्म पहले अप्रैल में रिलीज होने वाली थी। फिर इसकी रिलीज डेट 25 जुलाई फाइनल की गई थी, लेकिन बाद में इसे आगे बढ़ाकर 29 अगस्त कर दिया गया है।