सूर्य के साथ 17 अगस्त को शनि बनाएंगे घातक योग, छोटी सी भूल इन 3 राशियों को कर सकती है कंगाल

धर्म { गहरी खोज } : सूर्य ग्रह 17 अगस्त को राशि परिवर्तन करते हुए सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे। सूर्य के राशि परिवर्तन करते ही शनि के साथ सूर्य ग्रह का षडाष्टक योग बनेगा। इस योग को ज्योतिष शास्त्र में बेहद नकारात्मक माना गया है। सूर्य-शनि के इस योग के चलते कुछ लोगों को आर्थिक जीवन में परेशानियां आ सकती हैं, इसके साथ ही करियर क्षेत्र में भी उतार-चढ़ाव आने की संभावना रहती है। 17 अगस्त को बनने वाला यह योग किन राशियों के लिए सबसे नकारात्मक साबित हो सकता है, आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
सिंह राशि
सूर्य और शनि भले ही पिता -पुत्र हों लेकिन ज्योतिष में ये शत्रुतापूर्ण संबंध रखते हैं। इन दोनों ग्रहों के षडाष्टक योग बनाने से आपके आर्थिक पक्ष पर प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिलेगा। इस दौरान धन का निवेश आपको सोच-समझकर करना होगा नहीं तो धन हानि हो सकती है। वहीं किसी से उधार लिया था तो लेनदार आपके पीछे पड़ सकते हैं। षडाष्टक योग के दौरान आपको करियर क्षेत्र में भी संभलकर रहना होगा, छोटी सी गलती भी कार्यक्षेत्र में आपका नाम खराब कर सकती है। इस दौरान किसी पर भी आवश्यकता से अधिक भरोसा न करें, धोखा मिलने की आशंका है। हालांकि आपकी ऊर्जा और आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा लेकिन ऊर्जा को अहंकार और जिद्द में तबदील न होने दें। उपाय के तौर पर सूर्य देव को जल का अर्घ्य दें।
कन्या राशि
आपकी आर्थिक स्थिति भी षडाष्टक योग के दौरान बिगड़ सकती है। इस दौरान न चाहते हुए भी संचित धन आपको खर्च करना पड़ सकता है। इसलिए 17 अगस्त से लेकर 17 सितंबर तक धन से जुड़े मामलों को लेकर सावधान आपको रहना होगा। सफर के दौरान कीमती सामान का भी ख्याल रखें, चोरी होने की आशंका है। कन्या राशि के जातकों की सेहत पर भी षडाष्टक योग का बुरा प्रभाव दिख सकता है, कोई पुरानी बीमारी फिर से आपको दिक्कतें दे सकती है। करियर क्षेत्र में होने वाली राजनीति से बचें नहीं तो बुरी स्थिति में फंस सकते हैं। उपाय के तौर पर आपको भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए।
कुंभ राशि
इस राशि के जातकों के कई जरूरी काम षडाष्टक योग के दौरान अटक सकते हैं इसलिए धैर्य के साथ आपको आगे बढ़ना होगा। करियर के क्षेत्र में आशातीत विकास न होने के कारण आप परेशान होंगे। इस अवधि में कुछ जातकों के आर्थिक हालात भी बिगड़ सकते हैं। परिवार के लोगों के बीच मनमुटाव आपकी चिंताएं बढ़ा सकता है। आपको इस दौरान वैवाहिक जीवन में भी संभलकर रहना होगा और आपसी बातों को किसी तीसरे से साझा करने से बचना होगा। रोजगार की तलाश में लगे जातकों को अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी तभी सफलता आपके हाथ लगेगी। उपाय के तौर पर शनि देव को सरसों का तेल अर्पित करें।