जन्माष्टमी पर किस दिशा में रखें लड्डू गोपाल और उनका झूला?

0
2

धर्म { गहरी खोज } : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विधिवत रूप से भगवान कृष्ण की पूजा की जाती है। इस दिन भक्त भगवान कृष्ण का अभिषेक भी करते हैं और साथ ही उनका श्रृंगार भी करते हैं। लड्डू गोपाल को इस दिन झूला झुलाने की परंपरा भी वर्षों से चली आ रही है। ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन आपको भगवान कृष्ण की प्रतिमा किस दिशा में रखनी चाहिए और झूला किस दिशा में होना चाहिए।

कहां स्थापित करें प्रतिमा और झूला
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पुण्य अवसर पर आपको भगवान कृष्ण की प्रतिमा और झूला उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) में स्थापित करना चाहिए। वास्तु के अनुसार, दक्षिण-पूर्ण दिशा ईश्वर का स्थान है। इस दिशा में भगवान कृष्ण की प्रतिया या तस्वीर और झूला रखने से आपके घर में सकारात्मकता आती है। आपको झूला इस तरह से लगना चाहिए कि झूले में बैठे कृष्ण भगवान का मुख पूर्व या फिर उत्तर दिशा की ओर हो। लकड़ी का झूला बेहद शुभ होता है लेकिन लकड़ी का झूला न हो तो आप लोहे या फिर स्टील का झूला भी लगा सकते हैं। इस बात का भी ध्यान रखें कि झूला किसी ऊँचे स्थान पर हो। आप झूले को रखने के लिए चौकी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। जो लोग लड्डू गोपाल की सेवा करते हैं उनको जन्माष्टमी के अवसर पर दिन में 4 बार लड्डू गोपाल को झूला झुलाना चाहिए और साथ ही चार बार भोग भी लगाना चाहिए।

झूला सजाने से घर में आती है सुख-समृद्धि
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, आप जितनी अच्छी तरह से जन्माष्टमी के मौके पर भगवान कृष्ण का झूला सजाएंगे और उनका श्रृंगार करेंगे उतने ही शुभ परिणाम आपको जीवन में प्राप्त होंगे। इस दिन आपको भगवान कृष्ण को सुंदर वस्त्र पहनाने चाहिए, मोरपंख उनके मस्तक पर लगाना चाहिए। इसके साथ ही उनके लिए लाल मखमल का कपड़ा बिछौने के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए। झूले में फूलों से सजावट करनी चाहिए। तकिया या गद्दा भी झूले पर अवश्य रखें। माना जाता है कि जितनी श्रद्धापूर्वक आप झूला सजाएंगे उतना ही श्रीकृष्ण कृपा का आप पात्र बनेंगे। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान कृष्ण की जन्माष्टमी के दिन विधिवत रूप से पूजा करने, उन्हें झूला झुलाने और भोग लगाने से वैवाहिक जीवन में भी सुख आपको प्राप्त होता है और साथ ही जीवन की सभी समस्याएं भी हल होने लगती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *