आज इन मूलांक के लोगों को करियर में मिल सकती है बड़ी सफलता, सैलरी बढ़ने के योग, अपना अकंज्योतिष राशिफल

0
unnamed

धर्म { गहरी खोज } : जिनका आज जन्मदिन है वो आज बहन का आशीर्वाद लें और जिनकी marriage anniversary है वो आज जरूरतमंद लोगों को अनाज दान करें तो साल भर सुख और सौभाग्य बढ़ता ही रहेगा। अब अगर आज के अंकज्योतिष राशिफल की बात करें तो मूलांक 1 वालों के लिए दिन खास है। सैलरी में इजाफा होने के प्रबल आसार हैं। तो वहीं मूलांक 2 वालों के लिए आज का दिन कुछ व्यस्त रहेगा। चलिए जानते हैं बाकी राशि वालों के लिए ये दिन कैसा रहने वाला है।

आज का अंकज्योतिष राशिफल

  1. आज ऑफिस में कार्यों के प्रति आपकी मेहनत ही आज आपकी सैलरी में इजाफ़ा कराएगी।
  2. आज आप घरवालों के साथ मार्केट जायेंगे, वहां अपनी जरुरत का सामान खरीदेंगे।
  3. आज आपको करियर में गुरु का मार्गदर्शन मिलेगा, आप जीवन में आगे बढ़ेंगे।
  4. आज सेहत के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है, फास्टफूड खाने से आज आपको बचना चाहिए।
  5. आज आपकी जॉब की तलाश ख़त्म होगी और आपको जॉब का ऑफर आयेगा।
  6. आज आपको जीवन साथी की सलाह से कुछ बेहतर करने का मौका मिलेगा।
  7. आज आप सही योजना के तहत अपने करियर में बदलाव लाने में सफल रहेंगें।
  8. आज आप अपने जीवन को एक नए नजरिये से देखेंगें, जिससे आपके अन्दर एक अलग ही उर्जा का अहसास होगा।
  9. आज आपका मन उत्साह से भरा रहेगा, आप कुछ अलग करने की कोशिश करेंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *