गायक बादशाह के चंडीगढ़ क्लब पर हमले से जुड़े आरोपी को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
badshahjpg_1755068338698

नई दिल्ली{ गहरी खोज }: दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने गायक बादशाह के चंडीगढ़ स्थित एक क्लब पर हुए हमले के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पिछले साल 27 नवंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर 26 स्थित दो क्लब में दो विस्फोट हुए थे। सूत्रों ने बताया कि आरोपी की पहचान पंजाब के फरीदकोट निवासी दीपक के रूप में हुई है और उसे दिल्ली में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि दीपक कथित तौर पर कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बरार के लगातार संपर्क में था। उन्होंने बताया कि जांच से संकेत मिलता है कि हमले की योजना कथित तौर पर बरार के इशारे पर बनाई गई थी। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *