79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली विधानसभा परिसर कल और आम जनता के लिए खुला रहेगा

नयी दिल्ली { गहरी खोज } :79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली विधानसभा परिसर कल और शुक्रवार को शाम पांच बजे से रात आठ बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। विधानसभा सचिवालय ने बताया कि इस दौरान दिल्लीवासी 115 वर्ष पुराने ऐतिहासिक विधानसभा भवन का भ्रमण कर सकेंगे और परिसर के अंदर मौजूद महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थलों को देख सकेंगे। समारोह में सीमा सुरक्षा बल बैंड देशभक्ति से सराबोर धुनें प्रस्तुत करेगा। वहीं, साहित्य कला परिषद द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। सचिवालय ने बताया कि शाम को विधानसभा परिसर विशेष लाइटिंग से भी जगमगाएगा।