हेरोइन तस्करी के आरोप में पंजाब के चार व्यक्ति गिरफ्तार, 45 ग्राम हेरोइन बरामद

कुल्लू{ गहरी खोज }: थाना भुंतर के अंतर्गत पुलिस ने हेरोइन तस्करी के आरोप में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया को पुलिस द्वारा पूरा किया जा रहा है। नशा तस्करी का मामला बुधवार उस दौरान सामने आया जब पुलिस दल फोरलेन सड़क मार्ग पर स्थित रावत ढाबा के समीप नाका पर मौजूद था। इस दौरान पुलिस द्वारा सामने से आ रही गाड़ी पीबी 46 ए इ – 2053 को जांच के लिए रोका गया। पुलिस को देखते ही गाड़ी में सवार चारों व्यक्ति घबरा गए। पुलिस ने संदेह के आधार पर जब उनकी तलाशी ली तो जांच के दौरान गाड़ी से 45 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई। पुलिस ने नशे की खेप को ओर गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक डॉ कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी करणजीत सिंह (27) पुत्र सुखविन्द्र सिंह, निवासी मोहल्ला पत्ती साधू की, डाकघर चोला साहिब, तहसील व जिला तरणतारन (पंजाब), गुरभेज सिंह (37) पुत्र मंगल सिंह, निवासी मोहल्ला पत्ती वादे की, डाकघर चोला साहिब, तहसील व जिला तरणतारन (पंजाब), अमरीक सिंह (55) पुत्र तीरा सिंह, निवासी पत्ती वादे की, डाकघर चोला साहिब, तहसील व जिला तरणतारन (पंजाब) व मनप्रीत सिंह (24) पुत्र कश्मीर सिंह, निवासी मोहल्ला पत्ती साधू की, डाकघर चोला साहिब, तहसील व जिला तरणतारन (पंजाब) के विरुद्ध धारा 21, 25, 29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।